shayariqueen.com

Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Welcome to shayariqueen.com

Motivational Shayari in Hindi: नमस्कार, shayariqueen.com में आपका स्वागत है!

यहाँ, हम shayariqueen.com पर आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। हमारा यह ब्लॉग एक स्थान है जहाँ हम sad shayari के बारे में चर्चा करते हैं और आपके लिए बेहतरीन Sad Shayari लेकर आये हैं।

हम इस ब्लॉग (Sad Shayari)को आपके सपनों को पूरा करने में एक माध्यम के रूप में देखते हैं और आपको आपके निश्चित सफलता तक पहुंचाने के लिए सहायक जानकारी, संवाद और प्रेरणा प्रदान करते हैं।

हमारा उद्देश्य आपको ऊचाइंयों पर ले जाना है और इसके लिए हम Sad shayari लेकर आये हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे साथ इस सफर में जुड़कर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित होंगे।

हमारे ब्लॉग पर बने रहें और हमसे जुड़े रहें, क्योंकि हम आपके लिए और भी Sad Shayari से सम्बन्धित रोचक और प्रेरणास्पद जानकारी साझा करने का इंतजार कर रहे हैं।

धन्यवाद जो आप हमारे ब्लॉग पर आए हैं, और हम आपके साथ इस साहसिक यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं!

 50+ Best Attitude Shayari in Hindi:

Best Sad Shayari in Hindi 2023 | बेस्ट सैड शायरी 2023  

Hindi Shayari

“जरुरी नहीं इश्क़ में बाँहों के सहारे ही मिले,

किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत हैं।”

Sad Shayari

”जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई, खुशी ना जानें कहां दफन हो गई।

लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में, हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।”

Hindi Shayari

उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं,  उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;

वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी,  क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं|

Sad Shayari

हम जले तो सब चिराग समझ बैठे, जब महके तो सब गुलाब समझ बैठे,

मेरे लफ्जों का दर्द किसी ने नहीं देखा, शायरी पढ़ी तो शायर समझ बैठे |

Sad Shayari
Sad Shayari

खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो, जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो |

मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ, बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो |

Hindi Shayari

मैंने तड़पकर कहा बहुत याद आते हो तुम 

वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हें और आता ही क्या हैं |

Sad Shayari for Reading:

“गिरना था आपको, तो सौ मुकाम थे यह

क्या किया कि निगाहों से ही गिर गए !”

ऐसे रूठ गए हैं हमसे हमारे अपने,

जैसे दुनिया में सबसे बुरे हम ही हैं..!!

“कभी किया नहीं महसूस तुमने हमें

वरना दिल के बेहद करीब थे हम तुम्हारे.!!”

“आंखों का पानी और दिल की कहानी

जनाब और कोई नही समझ सकता.!”

“तुम्हे पाकर भी खुश न थी 

तुम्हें खोने का भी गम है,

तेरे जाने के बाद भी तेरा होने का गम है !”

“प्यार के दर्द में कितने

ही आशिक दफन हो गए

जमाने के सितम से कई दिल टूट गए..!”

“जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।

हम ख़ुद निशां बन गये औरो का क्या करें।

मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमारी।

क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतज़ार हैं।”

“वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।

क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।”

“होले होले कोई याद आया करता है,

कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,

उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,

जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।”

हम तो ख्वाबों की दुनिया में बस खोते गये,

होश तो था फिर भी मदहोश होते गये,

उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,

न जाने क्यों हम उसके होते गये।

“इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है,

बडा मुश्किल से इसे खुशी नसीब होती है,

किसी के पास आने पर खुशी हो न हो,

पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है !”

“परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है !

अपना कहकर पराया कर जाते है !

वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं !

मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!”

“दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो 

लेकिन तकलीफ देने वाला हमेशा दिल में रहता हैं |”

“शिकायत नहीं ज़िंदगी से,कि तेरे साथ नहीं,

 बस तू खुश रहना यार,अपनी तो कोई बात नहीं|”

“मोहब्बत में यारों हमने क्या-क्या नहीं लूटाया,

उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया !”

“इन्तजार की घड़ियाँ अब खत्म कर ऐ खुदा,

जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा!”

“किसी का दिल तोड़कर माफी मांगना काफी आसान है पर,

अपना दिल टूटने पर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल है !”

“बेबस बना रखा है किसी की याद ने इस कदर,

नींद तो आ रही है मगर दिल सोने नहीं देता !”

“मेरी जिंदगी में मैंने हमेशा,

सबको खुश रखने की कोशिश की हैं.

पर पता नहीं सब मुझे क्यों रुलाते हैं !”

“प्यार हो या परिंदा दोनों को आज़ाद छोड़ दो,

अगर लौट आया तो तुम्हारा और अगर न लौटा,

तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी !”

“कदर तो वो होती है जो किसी की..

मौजूदगी में हो जो किसी के बाद हो…

उसे पछतावा कहते है !”

“जहाँ लगे की हमारी वजह से

दूसरों को तकलीफ हो रही है, 

वहाँ से चले जाना ही बेहतर होता है !”

“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,

अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले |”

“उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी.

जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी ||”

“अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ,

न ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ |”

“हमने सोचा था, बताएंगे दिल का दर्द तुझको,

पर तुमने तो इतना भी न पूछा, खामोश क्यों हो तुम |”

“मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा

मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए..!!”

“आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की

ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ न हो |”

“तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,

तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,

तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशियाँ ,

दुसरो के साथ हँसना तो मज़बूरी है यारा ||”

“बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,

अगर याद करना फितरत है आपकी,

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं ||”

”आदत बना ली मैंने खुद को

तकलीफ देने की.

ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे

तो ज्यादा तकलीफ न हो |”

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,

एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,

इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,

हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए.

”हम आँखों से रोये और होठों से मुस्कुरा बैठे,

हम तो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,

वो हमें अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,

और हम उन पर यूही हर लम्हा लूटा बैठे |”

”ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई,

इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,

अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,

अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई |”

”सच जान लो अलग होने से पहले,

सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,

सोच लेना मुझे भुलने से पहले,

रोई है बहुत ये आँखे मुस्कुराने से पहले |”

”ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई,

इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,

अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,

अब तो लगता है कि मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई |”

”वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,

कैसे कह दे कि लग जाए हमारी उम्र आपको,

क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो |”

”सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,

तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें |”

”मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज़ है,

कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,

तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,

विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचस्प चीज़ है |”

”दु:ख का समा मुझे घेर लेता है,

जब तेरी याद में ये पलभर के लिए होता है,

ना जाने कब वो दिन आएगा,

जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा |”

”प्यार में मौत से डरता कौन है,

प्यार हो जाता है करता कौन है,

आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,

लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है |”

”कबर पे वो रोने आए हैं,

मुझे तुमसे प्यार है ये कहने आए हैं,

जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था,

अब आराम से सोए हैं तो जगाने आए हैं।”

”ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करके भुला देते हैं लोग,

कभी अपनाते हैं तो कभी अनजान बना देते हैं लोग |”

”अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,

की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।”

“कभी अपनों को भूलाना ना आया;

किसी के दिल को दुखाना ना आया;

दुसरो की याद में तड़पना तो सिख लिया;

अपनी यादो में किसी को तड़पाना ना आया |”

“कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,

हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,

अपने दर्द को दिल ही में दवाये रखा,

करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते |”

Leave a comment