shayariqueen.com

Best Attitude Shayari In Hindi| एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Attitude  Shayari in Hindi: नमस्कार, Attitude Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है!

नमस्कार दोस्तों- Attitude एक अंग्रेजी word है, हिंदी में इसका मतलब होता है  नजरिया (एटीट्यूड ) हमारी बोलचाल और व्यवहार पर निर्भर होता हैं|

हमारा एटीट्यूड ही हमें life में आने वाली परेशानियों  का सामना करने में मदद करता हैं, हमारा एटीट्यूड ही हमारी Success और Failure को निर्धारित करता हैं|

पॉजिटिव एटीट्यूड आदमी को किसी भी Situation में निराश नहीं होने देता और वह अपनी हर परेशानी का Solution निकाल लेता हैं|

आज shayariqueen.com आपके लिए attitude shayari से संबंधित कुछ बेहतरीन शायरियाँ  लाए हैं। इन  शायरियों  में जोश, जुनून से भर देने वाले शायरी का पूरा collection हैं। यदि आप शायरी सुनने और शेयर करने के शौकीन हैं हैं तो आप एटीट्यूड शायरी सुनने के भी शौकीन होंगे।

अपनी प्रतिद्वंदी या दुश्मन को अपने रुतबे व अपनी शक्ति को दर्शाने में attitude shayari काफी कारगर हैं। किसी को अपनी power को दर्शाने में shayari काफी कारगर हैं। तो चलिये attitude shayari in hindi के पूरे collection देखते हैं।

हमारे ब्लॉग पर बने रहें और हमसे जुड़े रहें, क्योंकि हम आपको मोटिवेट करने के लिए और भी रोचक और प्रेरणास्पद जानकारी साझा करने का इंतजार कर रहे हैं।

धन्यवाद जो आप हमारे ब्लॉग पर आए हैं, और हम आपके साथ इस साहसिक यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं

  • Attitude Shayari in Hindi :

Motivational Shayari
shayariqueen.com
Add a subheading

Attitude Shayari in Hindi:

❝इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने।❞

❝ख्वाब में तो ख्वाब पूरे हो नहीं सकते कभी,
इसलिए राहे हकीकत पर चला करता हूँ मैं।❞

❝लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।❞

❝मार ही डाले जो बे मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।❞

❝हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें।❞

❝मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।❞

❝हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।❞

❝मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।❞

❝गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।❞

❝नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।❞

❝महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।❞

❝गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।❞

Attitude Shayari in Hindi:

❝हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।❞

❝दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।❞

❝दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।❞

❝हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।❞

❝जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो, वो कंधे याद रखता हूँ।❞

❝हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।❞

❝फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।❞

❝न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।❞

❝मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।❞

❝सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।❞

 

❝उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,
हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।❞

❝जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,
मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।❞

Attitude Shayari in Hindi:

❝थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,
उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।❞

❝शाम का सूरज हूँ पूछता कोई नहीं,
जब सुबह होगी मैं ही खुदा हो जाउंगा।❞

❝तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से,
ज़िद पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूंढ़ लूँ।❞

❝जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।❞

❝जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।❞

❝मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।❞

❝ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।❞

❝रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।❞

❝अपनी ज़िद को अंजाम पर पहुँचा दूँ तो क्या,
तू तो मिल जायेगी पर तेरी मोह।❞

❝हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे,
हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं।❞

❝हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।❞

❝क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क ने जाना है,
हम खाक-नशीनों की ठोंकर में ज़माना है।❞

❝की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया,
हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते।❞

❝ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।❞

2 thoughts on “Best Attitude Shayari In Hindi| एटीट्यूड शायरी हिंदी में”

Leave a comment