shayariqueen.com

Safar Shayari। सफर शायरी

Safar Shayari in Hindi : नमस्कार, Safar Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Safar Shayari in Hindiयहाँ हमारे पास हिंदी में 100 से अधिक Safar Shayari है यदि आप शायरी पढ़ने के शौकीन है और Safar Shayari आपके लिए हैं और आप यहाँ Safar Shayari Text, Safar Shayari स्टेटस, Safar Shayari इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा कर सकते हैं।

Explore the finest selection of over 100 Best Safar Shayari in Hindi. You read Safar Shayari and you can download Safar Shayari Status, and Safar Shayari Images for free and easily share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media platforms.

Best Safar Shayari in Hindi:

Safar Shayari in Hindi

❝रास्ते कहाँ खत्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जायें।❞

❝किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफर में रहा।❞

❝ये भी है कि मंजिल तक पहुंचे नहीं हैं हम,
ऐसा भी नहीं है कि सफर ख़त्म हो गया

❝ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है, खुद से खुद की पहचान के लिए।❞

❝सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।❞

❝सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।❞

❝जब आप समस्याओं का सामना करते हैं,
तो आप अपनी ताकत को जानते हैं।❞

Safar Shayari in Hindi

Safar Shayari in Hindi:

❝यादों का सफर बहुत ही प्यारा होता है,
जब भी याद करो तो ताजा होता है।❞

❝ज़िंदगी में किसी की राय,
आपका सफर नहीं बदल सकता।❞

❝इस जीवन में सब का सफर
और सब का रास्ता अलग-अलग है।❞

❝बड़ा अजीब सफर है यादों का,
दौर याद आता है फरियादों का।❞

❝यादों को सजाना भी कमाल होता है,
कभी सोचकर तो देखो क्या हाल होता है।❞

❝कितनी खूबसूरत थी वो जगह जहां हम मिला करते थे,
एक दूसरे के साथ सुकून की सांस लिया करते थे।❞

❝बहुत ही प्यारा होता था बीते लम्हों का सफर,
जो याद दिलाता है हमसफर।❞

❝बहुत ही सुहाने थे हमारे वो दिन,
जब हम नहीं रहा करते थे एक दूसरे के बिन।❞

Safar Shayari in Hindi

Safar Shayari in Hindi:

❝दूर होने पर कोई गम नही,
तेरी मेरी मुलाकात भी किसी याद से कम नही।❞

❝बीते दिन याद बनकर रह जाते है,
बस एक छोटी सी खुशी दे जाते है।❞

❝ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए
मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए।❞

❝ये रास्ता मुझे समझ नहीं आता,
मुसाफ़िर हूँ मैं और मंजिल का कुछ पता नहीं।❞

❝थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,
सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं।❞

❝कशमकश के इस सफर को छोड़ नहीं पाता हूँ,
हर मोड़ पे तुझे छोड़कर तुझमें ही मिल जाता हूँ।❞

❝तुम चलती साथ तो होतीं सब राहें आसान,
मझधार में छोड़ कर तुमने सफर मुश्किल कर दिया।❞

❝तुमसे दूर जाने के सफर में,
हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें।❞

Safar Shayari in Hindi

Safar Shayari in Hindi:

❝ख्वाब ए हकीकत में बदलने की,
सफर ए कारवां अभी जारी है।❞

❝ज़िन्दगी के सफर में कही ख्वाब टूट जाते हैं,
संभाल सकें जो अक्सर वो हाथ छूट जाते हैं।❞

❝आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।❞

❝जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।❞

❝आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंज़िल मिली ना सफर पूरा हुआ।❞

❝थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,
सफर में अभी और भी किरदार निभाने हैं।❞

❝अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है।❞

❝जिंदगी की खूबसूरती देखना है,
तो कभी सफर पर निकलो।❞

Safar Shayari in Hindi

Safar Shayari in Hindi:

❝अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है।❞

❝जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
काफीला साथ और सफ़र तन्हा।❞

❝पांव जमीन पर थे आसमान नजर में रहा निकला था,
मंजिल के लिए लेकिन उम्र भर सफर में रहा।❞

❝ज़िंदगी एक ऐसा सफर है,
जिसकी राह ही इसकी मंजिल है।❞

❝मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया।❞

❝अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हम हैं,
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।❞

❝अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंजिल मिलती है मौत के बाद।❞

❝जूते महंगे हैं पर अब छोटा सा सफर है,
एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।❞

Safar Shayari in Hindi

❝उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।❞

❝नई चीज़ों से रुबरु होना चाहते है
तो एक बार अकेले सफर पर निकलें।❞

Safar Shayari Text in Hindi:

❝खुद को पाना है,तो सफर जरूर कर मुसाफिर
जीवन है एक सफर,इसलिए सफर जरूर कर।❞

❝अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में
लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं।❞

❝अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।❞

❝बस सफर हुआ था साथ में,
मंजिल अलग थी दोनों की।❞

❝जब भी सफर करो, दिल से करो,
सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।❞

❝जूते महंगे हैं पर अब छोटा सा सफर है,
एक तरफ ऑफिस, दूसरी तरफ घर है।❞

❝ज़िंदगी का सफ़र तय तो करते रहे
रात कटती रही दिन गुज़रते रहे।❞

❝ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर।❞

❝ज़िंदगी के सफ़र में हूँ लेकिन मानो
कहीं गहरे पानी सा ठहरा सा हूँ।❞

❝अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है,
सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है।❞

❝अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी,
मंजिल मिलती है मौत के बाद।❞

❝ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए।❞

❝ज़िंदगी की खूबसूरती देखना है,
तो कभी सफर पर निकलो।❞

❝उम्र बिना रुके सफर कर रही है,
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं।❞

Safar Shayari in Hindi

❝कुछ सपने पूरे करने हैं, कुछ मंजिलों से मिलना है,
अभी सफर शुरू हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है।❞

❝रास्ते कहाँ खत्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जायें।❞

❝ज़िंदगी एक सुहाना सफर है
अगर साथ एक मनचाहा हमसफर है।❞

❝ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए,
मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए।❞

❝खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर,
जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।❞

❝सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए,
जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए।❞

❝पांव ज़मीन पर थे, आसमान नजर में,
रहा निकला था मंजिल के लिए, लेकिन
उम्र भर सफ़र में रहा।❞

❝ज़िंदगी के सफर में किसी के साथ का क्या भरोसा,
अकेले आये थे, अकेले जाना है।❞

Read Safar Shayari in Hindi:

❝सफर ए जिंदगी, जब हमसफर अपना बेखबर हो जाते हैं,
तब वह जीवन में हमारे गमों का सफर लाता है।❞

❝रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो
हमसफर छूट जाता।❞

❝सफर भले ही अकेले कट रहा है, पर
जैसा भी कट रहा है, क्या खूब कट रहा है।❞

❝उम्र का क्या करे ये तो कभी नहीं ठहरती,
बस हमेशा सफ़र में रहती है।❞

❝आज फिर तेरी यादों के सफर में खो गया,
ना मंजिल मिली ना सफर पूरा हुआ।❞

❝सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएँगे,
मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।❞

❝एक सफर वो भी है जिसमें,
पैर नहीं दिल दुखता है।❞

❝ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम,
गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम।❞

Safar Shayari in Hindi

❝पिछली बातों को ताजा करते है,
चलो हम यादों का सफर करते है।❞

❝जीवन में यादों का आना जाना लगा रहता है,
कुछ ऐसे पल होते है जो याद बनकर रह जाते है।❞

❝जिंदगी में कुछ पल बहुत ही सुहाने होते है,
जो बीते पलों की याद दिला जाते है।❞

❝हम बैठकर यादों को ताजा करते है,
अपने से मिलने का बहाना करते है।❞

❝आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था,
रुकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता।❞

❝उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है,
जिसका साथी सफर है।❞

❝ज़िन्दगी एक सफर है,
यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।❞

❝रहा हूँ मैं खुद अनजान,
कि ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है।❞

❝पिछली बातों को ताजा करते है,
चलो हम यादों का सफर करते है।❞

❝जिंदगी को यादगार बनाते चलिए,
इसलिए सफर पर जरूर चलिए।❞

❝निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता,
हमें उस तक का सफर तय करना होता है।❞

❝मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।❞

❝सफर की कठिनाईयाँ,
मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं।❞

❝घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके,
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके।❞

Leave a comment