shayariqueen.com

Mahakal Shayari। महाकाल शायरी

Mahakal Shayari in Hindi : नमस्कार, Mahakal Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Mahakal Shayari in Hindiयहाँ हमारे पास हिंदी में 100 से अधिक Mahakal Shayari है यदि आप शायरी पढ़ने के शौकीन है तो Mahakal Shayari आपके लिए हैं और आप यहाँ Mahakal Shayari स्टेटस, Mahakal Shayari इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा कर सकते हैं।

Explore the finest selection of over 100 Best Mahakal Shayari in Hindi. You read Mahakal Shayari and you can download Mahakal Shayari Status, and Mahakal Shayari Images for free and easily share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media platforms.

Best Mahakal Shayari in Hindi:

Mahakal Shayari

❝काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।❞

Mahakal Shayari

❝काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम।❞

Mahakal Shayari

❝ना किसी अभाव मे जीते है ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम, सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है

Mahakal Shayari

❝हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है।❞

Mahakal Shayari

❝मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महाकाल
और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है।❞

❝ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम।
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम।❞

❝दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।❞

❝हम महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है,
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर दंगल करते है।❞

❝कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये।
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए।❞

❝महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महादेव के भक्त आ गए।❞

❝उसी ने ने जगत बनाया हैं कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया हो।❞

❝जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो
इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,
एक बार और महाकाल कह लेने देना।❞

❝जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।❞

❝मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ।❞

❝हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊँ क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।❞

❝चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।❞

❝जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहाँ थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा।❞

❝अंदाज हमारे कुछ निराले हैं,
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं।❞

❝जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ।❞

❝डर नही है मुझे किसी काल का,
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का।❞

❝भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना, कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं।❞

❝तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने।❞

❝कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है।❞

❝महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया।❞

❝हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हाथ हो
तो लकीरों की ज़रूरत ही नहीं होती।❞

❝सारा ब्रह्माण्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में।❞

❝भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ कह दे
चल बेटा आज तेरी बारी हैं।❞

❝समस्या बड़ी है पर,
अपने साथ महादेव खड़े हैं।❞

❝चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं।❞

❝नही पता कौन हूँ मैं और कहाँ मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।❞

❝तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।❞

❝तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले।❞

❝बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है।❞

❝हर दुख का अंत हर समस्या का निवारण है
मेरे महादेव की भक्ति का ऐसा अनोखा आवरण है।❞

❝मैं महाकाल की भक्ति में बावला हूँ
तभी तो मैं उनका सबसे ज्यादा लाडला हूँ।❞

❝क्रोध में जो दिखते बड़े भयंकर हैं
डरता है जिनसे सारा संसार
वो मेरे शंकर है।❞

❝हर ठोकर पर मुझे यह एहसास हुआ कि
महादेव तेरे बिना मेरा कोई नहीं।❞

❝महाकाल की शरण हमारा सम्मान है
बाबा तेरी छत्रछाया से सब दुखों का निदान है।❞

❝ना मरने का डर ना मोह माया का ज्ञान है
जब से जानी है महिमा तेरी
बाबा तुझ पर सब कुर्बान है।❞

❝किस्मत हमारी कैसी भी हो मन तो भोला-भाला है
बहुत ठोकरें खाई हैं हमने
हर बार महादेव ने हमें संभाला है।❞

❝इश्क से दूर रहते हैं हम इन्सान थोड़े सख्त हैं
करते हैं भक्ति भोले की क्योंकि
हम उनके भक्त हैं।❞

❝सारी दुनिया है जिसकी शरण में
अगर दुख मिटाने है अपने तो गिर जाओ महाकाल के चरण में।❞

❝अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।❞

❝महाकाल का भक्त हुँ भैया,
ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है।❞

❝मृत्यु का भय उनको है,जिनके कर्मो में दाग है,
हम महाकाल के भक्त है,हमारे खून में ही आग है।❞

❝बदला है हर शख्स हमसे इस जहान में
इसलिए आ गए हम भोले के दरबार में।❞

❝महादेव जी आखरी सहारा है जिन्होंने
हर दुख दर्द से सबको बाहर निकाला है।❞

मिलता है सुकून तुम्हें याद करके होती है
शुरुआत दिन की भोले को प्रणाम करके।❞

❝सुख शांति से गुजरती है उनकी जिंदगानी
जिनके ऊपर रहती है महादेव की मेहरबानी।❞

❝क्या खाक मजा है जीने में,
जब तक महादेव न बसे सीने में।❞

❝माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है।❞

❝भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बने फिरते है,
पर याद रखना हम ताण्डव करना भी जानते है।❞

❝किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता,
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता।❞

❝जिससे देव भी डरते हैं,
ऐसा हैं मेरा महादेव।❞

❝अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा जो भक्त है महाकाल का।❞

❝हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहाँ चले आना।❞

❝कैसे कह दूँ कि मेरी,हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया,मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।❞

❝आराधना करू में तेरी दिन और रात,
क्योंकि तू ही देता है हर जगह मेरा साथ।❞

❝बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वही तो शिव है।❞

❝मुश्किल तो मेरे भी हालात बड़े थे,
मैं जीत गयी क्योंकि साथ में महाकाल खड़े थे।❞

❝महाकाल शांति में रखना मुझे शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे कोई और पसंद नहीं।❞

❝जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।❞

❝जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वह सुकून है मेरे महादेव के दरबार में।❞

❝ग़रज़ उठे ये गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा।
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा।❞

❝हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।❞

❝घमंड नही अभिमान है,
महाकाल के भक्त का।❞

❝बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर सोना चाहता हूँ।❞

❝हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्वाक्ष पहनते है।❞

❝माथे का तिलक कभी हटेगा नही,और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।❞

❝तुम्हारे दर पर आकर जो भक्त होते हैं,
उनकी हर मनोकामना पूरी होती है तुमसे मिलकर हमेशा।❞

❝बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो,
शिव शक्ति के जैसी अपनी भी जोड़ी हो।❞

❝एक आप ही हो महादेव जिसको दिल का हाल बताने के लिए,
लफ़्ज़ों की जरूरत नहीं पड़ती।❞

❝शुक्र तो इस बात का है महादेव
आपने दुख सहने वालों में रखा है,
हमको दुख देने वालों में नहीं।❞

❝मेरे महादेव कहते है,
कभी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना,
जो वक्त के साथ अपना व्यवहार बदल लेता है।❞

❝तेरी रहमत पूरी दुनिया ने देखी है।
तेरी शरण में मिली सभी को नेकी है।❞

❝बसा तो सही दिल में महाकाल की तस्वीर
छोड़ दे बुराईयाँ खुद ही,
बदल जाएगी तेरी तकदीर।❞

❝तेरी चौखट पर सर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे महाकाल, मुझको अपना बनाना पड़ेगा।❞

Leave a comment