shayariqueen.com

Suvichar (Hindi)

Barish Shayari in Hindi : नमस्कार, Hindi Suvichar, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Barish Shayari in Hindiयहाँ हमारे पास हिंदी में 50 से अधिक Hindi Suvichar है यदि आप Quotes पढ़ने के शौकीन है तो Hindi Suvichar आपके लिए हैं और आप यहाँ Hindi Suvichar स्टेटस, Hindi Suvichar इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा कर सकते हैं।

सुविचार एक शब्द है जिसका अर्थ है “अच्छे विचार”। हमारी वेबसाइट shayariqueen.com अच्छे विचारों का एक संग्रह है जो आपको जीवन के हर पल में प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उद्धरणों का यह संग्रह प्रेरणा, सफलता, प्रेम और संघर्ष सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को छूता है।

प्रत्येक विचार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण संदेश साझा करता है और हमें उस अनमोल ज्ञान की ओर प्रेरित करता है जो हमारे जीवन को सार्थक और संवेदनशील बनाता है। हम विशेष रूप से हिंदी भाषा में अच्छे विचार एकत्र करते हैं ताकि हम अपनी भाषा और संस्कृति को करीब से समझ सकें।

आपको shayariqueen.com पर वे उद्धरण मिलेंगे जो आप चाहते हैं जो आपके दिल को छू लेंगे, आपको प्रेरित करेंगे और आपके जीवन को ऊर्जावान बना देंगे। अच्छे विचारों का यह अनमोल भंडार आपके जीवन को समृद्धि और खुशहाली की ओर प्रेरित करेगा।

आइए, हमारे साथ जुड़ें और अच्छे विचारों से अपने जीवन को और अधिक सार्थक बनाएँ। आइए एक नई सोच की शुरुआत करें, एक नया उत्साह फैलाएँ।

Explore the finest selection of over 50 Best Suvichar in Hindi. You read Hindi Suvichar and you can download Hindi Suvichar Status, and Hindi Suvichar Images for free and easily share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media platforms.

Best Suvichar in Hindi:

Hindi Suvichar

❝जिन्दगी की पाठशाला में
अनुभव ऐसा सख्त शिक्षक है,
जो परीक्षा पहले लेता है
सिखाता बाद में है।❞

Hindi Suvichar

❝जो अपने लिए नियम नहीं बनाता,
उसे दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है।❞

Hindi Suvichar

❝नसीहत और दुआएँ कभी बदलती नहीं,
देने वाले लोग और तरीके बदल जाते है

Hindi Suvichar

❝हमारी ताकत और स्थिरता के लिए
हमारे सामने जो ज़रूरी काम है,
उनमे लोगों में एकता और एकजुटता
स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है।❞

Hindi Suvichar

❝अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है,
और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है।❞

Hindi Suvichar

❝माला की तारीफ़ तो करते है सब,
क्योंकि मोती सबको दिखाई देते है,
तारीफ़ ऊस धागे की है साहब,
जिसने सब को जोड़ रखा है।❞

Hindi Suvichar

❝कुछ कर गुजरने के लिए
मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे,
संकल्प का धन चाहिए।❞

Hindi Suvichar

❝होते वक़्त गलतियाँ कष्टकारी होती है,
लेकिन सालों बाद इन्ही गलतियों के
संग्रह को हम अनुभव कहते है।❞

Hindi Suvichar

❝हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं, और रोज़ छोड़ देते हैं,
हम तो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।❞

Hindi Suvichar

❝जो आपकी किस्मत में लिखा है
वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जायेगा।❞

Suvichar in Hindi:

❝विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे
विचारो पर भी किसी को विचार करना पड़े।❞

❝जब धन संपन्न होता है तब अकड़ कर चलता है,
और जब धर्म संपन्न होता है, तो विनम्र होकर चलता है।❞

❝मनुष्य की चाल धन से भी बदलती
है और धर्म से भी बदलती है।❞

❝रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।❞

❝अभिमान तब आता है
जब हमे लगता है हमने कुछ काम किया है,
और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है,
कि आप ने कुछ महत्वपूर्ण काम किया है।❞

❝जिंदगी भले छोटी देना भगवान मगर देना ऐसी
कि सदियों तक लोगो के दिलों मे
जिंदा रहूँ और हमेशा अच्छे कर्म कर सकूं।❞

❝संतुष्ट जीवन सफल जीवन से सदैव श्रेष्ठ होता है
क्योंकि सफलता सदैव दूसरों के द्वारा आंकलित होती है
जबकि संतुष्टि स्वयं के मन और मस्तिष्क द्वारा।❞

❝माना दुनिया बुरी है ,सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने ,हमें किसने रोका है।❞

❝दान करने से रुपया जाता है लक्ष्मी नहीं
घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है समय नहीं
झूठ छुपाने से झूठ छुपता है सच नहीं।❞

❝जो दूसरों को इज़्ज़त देता है
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है
क्योकि इंसान दूसरो को वही दे पाता है
जो उसके पास होता है।❞

❝मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए
मौन रक्षा कवच है
तो मुस्कान स्वागत द्वार।❞

❝मौन से जहाँ कई मुसीबतों को पास
भटकने से रोका जा सकता है
तो मुस्कान से कई मसलों का
हल निकाला जा सकता है।❞

Suvichar in Hindi:

❝अगर आपके अन्दर धैर्य है तो अपनी जिंदगी का
हर फैसला आप सही तरीके से ले सकते हो।❞

❝आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए,
अगर वो बड़ी है तो वो अपने आप ही
आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।❞

❝हिस्ट्री को उठा कर के देख लो आप पाओगे,
कि जितने भी कामयाब लोग हुए है
उनके पास में दुसरो से ज्यादा जवाब नहीं ,
बल्कि दुसरो से ज्यादा अच्छे सवाल हुए है।❞

❝हम विश्वास के साथ
जिस चीज की भी उम्मीद करते है,
वो स्वयं उसको पूर्ण करने वाली,
भविष्यवाणी बन जाती है।❞

❝आपके और आपके सपनो के
बीच यदि कोई खड़ा है,
तो वह कोशिश करने की इच्छा
और संभवता पर विश्वास ना होना है।❞

❝जिन्दगी हसीं है इससे प्यार करो,
है रात तो सुबह का इन्तेजार करो,
मुश्किलें तो लेती है इम्तेहान हर किसीका,
पर किस्मत से ज्यादा खुद पर ऐतबार करो।❞

❝दुनिया आपको चढाएगी और कभी गिराएगी,
दुनिया का काम ही यही है, बस आपको
इन सब बातो का कोई भी फर्क नहीं होना चाहिए।❞

❝खुद को बिखरने मत देना
कभी भी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
ईंटे तक ले जाते है।❞

❝यह महत्व नहीं रखता है की
आप से लोगो को क्या बोल रहे हो,
महत्व रखता है कि आप अपने
आप को अन्दर ही अन्दर क्या समझते हो।❞

❝अपने आप अपने फील्ड में सबसे महान समझे,
दुसरे क्या सोचते है वो कोई matter नहीं करता।❞

❝जब को भी व्यक्ति आपको यह कहे
कि आप यह नहीं कर सकते,
तो वो बस इतना सा कहना चाहता है
कि क्योंकि मैं यह नहीं कर सकता।❞

❝पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं,
लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं।❞

❝जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।❞

❝खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।❞

❝एक बार समय जो बीत जाता है
वो दोबारा लोटकर वापिस नही आता,
अपने समय का सदुपयोग करो।❞

❝नीचे गिरना एक एक्सीडेंट हो सकता है,
लेकिन पड़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है।❞

❝यदि “Plan-A” काम नही कर रहा,
तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं
उन पर Try करों।❞

❝जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।❞

❝ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता।❞

❝जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।❞

❝रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।❞

❝कोशिश करना न छोड़े, क्योंकि गुच्छे की
आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं।❞

❝जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।❞

❝सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं,
पागल बनना पड़ता है।❞

❝रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता हैं।❞

❝गिरते रहो, भटकते रहो, सीखते रहो
लेकिन कभी हार मत मानो।❞

❝हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है,
सफलता का मिलना तो तय है।❞

❝अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।❞

Suvichar in Hindi:

❝चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे।❞

❝आँसू न होते तो आंखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत न होती
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने ही से
तो दुनिया में ऊपर वाले की जरूरत ही न होती।❞

❝ रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते हैँ
जब पाँव नहीं दिल थक जाते है।❞

❝दर्द तो सभी इंसान के दिल में होता है
खूबसूरत होते है वो जो दूसरों के दर्द को समझते है ।❞

❝समय सत्ता संपत्ति और शरीर
चाहे साथ दे ना दे,
लेकिन स्वभाव समझदारी और
सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं।❞

❝आपके और आपके सपनो के
बिच यदि कोई खड़ा है,
तो वह कोशिश करने की इच्छा
और संभवता पर विश्वास ना होना है।❞

❝कभी घमंड न करना जिन्दगी मे
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वही रहता है,
बस तस्वीर बदलती रहती है।❞

❝विचार एक जल की तरह है,
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जाऐगा,
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जाऐगा।❞

❝वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे।❞

❝कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।❞

❝हम विश्वास के साथ
जिस चीज की भी उम्मीद करते है,
वो स्वयम उसको पूर्ण करने वाली,
भविष्यवाणी बन जाती है।❞

❝जिन्दगी हसीं है इससे प्यार करो,
है रात तो सुबह का इन्तजार करो,
मुश्किलें तो लेती है इम्तेहान हर किसी का,
पर किस्मत से ज्यादा खुद पर ऐतबार करो।❞

❝धन को एकत्रित करना सहज हैं
लेकिन संस्कारों को एकत्रित करना कठिन हैं,
धन को तो लूटा जा सकता हैं
लेकिन संस्कारों के लिए समर्पित होना पड़ता है।❞

❝गीता में साफ़ शब्दो मे लिखा है
निराश मत होना
कमजोर तेरा वक्त है तू नही।❞

❝यदि हम गुलाब की तरह खिलना
चाहते है तो काँटों के साथ
तालमेल की कला सीखनी होगी।❞

❝तालाब एक ही है,
उसी तालाब मे हंस मोती चुनता है
और बगुला मछली
सोच सोच का फर्क होता है
आपकी सोच ही आपको बड़ा बनाती है।❞

❝वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे।❞

❝कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।❞

❝भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।❞

❝पाँवों में यदि जान हो तो मंजिल तुमसे दूर नहीं
आँखों में यदि पहचान हो, तो इंसान तुमसे दूर नहीं
दिल में यदि स्थान हो तो अपने तुमसे दूर नहीं
भावना में यदि जान हो, तो भगवान तुमसे दूर नहीं।❞

❝जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।❞

❝उम्मीदों से बंधा,एक जिद्दी परिंदा है इंसान
जो घायल भी उम्मीदो से है
और जिन्दा भी उम्मीदों पर हैं।❞

❝बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
घर बड़ा हो या छोटा,
अगर मिठास ना हों तो इंसान क्या
चींटियां भी नहीं आती।❞

❝समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान
कोई हम में रह जाता है
कोई अहम में रह जाता है।❞

❝सब के दिलों का एहसास अलग होता है
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है।❞

❝मांगी हुई खुशियों से किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से यहाँ किसी के चाहने से,
किसी का बुरा नहीं होता है।❞

❝हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान
होता है क्योंकि समन्दर में भले ही पानी अपार है
पर सच तो यही है कि वो नदियों का उधार होता है।❞

❝मिलता है वही जो हमने बोया होता है,
कर पुकार उस प्रभु के आगे,
क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है।❞

Suvichar in Hindi:

❝जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।❞

❝समय हर समय को बदल देता है,
सिर्फ समय को थोड़ा समय दीजिए।❞

❝मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत हारो और ना ही ठहरो
क्योंकि पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने
आज तक रास्ते में किसी से नहीं पूछा कि
समन्दर कितना दूर है।❞

❝ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है
वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो
और चाहो तो सोने में गुज़ार दो।❞

❝मन की संतुष्टी के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए
लोग चाहें तारीफ करें न करें कमियाँ तो लोग
भगवान में भी तलाशते रहते हैं।❞

❝चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन
रवैये अजनबी हो जायें तो बड़ी तकलीफ देते हैं।❞

❝बिना नक्शे के भी पंछी पहुँच जाते हैं अपने मुकाम तक,
एक हम इंसान हैं कि दिल से दिल तक भी
पहुँचने में नाकाम रहते है।❞

❝रिश्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे हाथ और आँख का होता है
हाथ पर चोट लगती है, तो आँखों से आँसू निकलते हैं
और आँसू आने पर हाथ ही उनको साफ करता है।❞

Leave a comment