shayariqueen.com

Ghamand Shayari

Ghamand Shayari in Hindi : नमस्कार, Ghamand Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Ghamand Shayari in Hindiयहाँ हमारे पास हिंदी में 100 से अधिक Ghamand Shayari है यदि आप शायरी पढ़ने के शौकीन है तो Ghamand Shayari आपके लिए हैं और आप यहाँ Ghamand Shayari स्टेटस, Ghamand Shayari इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा कर सकते हैं।

Explore the finest selection of over 100 Best Ghamand Shayari in Hindi. You read Ghamand Shayari and you can download Ghamand Shayari Status, and Ghamand Shayari Images for free and easily share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media platforms.

Best Ghamand Shayari in Hindi:

Ghamand Shayari in Hindi

❝सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।❞

❝घमण्ड एक ऐसी दीमक है,
जो आपके सभी रिश्तों को खा जाती है।❞

❝घमण्ड में आके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए

❝ज़रूरत तोड़ देती हैं इंसान के घमंड को,
अगर न होती मजबूरी तो हर बंदा खुदा होता।❞

❝मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यों करुँ,
मुझे गुरूर है रोशनी का वजूद मुझसे है।❞

❝पत्थर की तरह ना बनाओ खुद को,
किसी भी दीवार में चुने जा सकते हो।❞

❝अच्छे काम करो लोग स्वयं ही तुम्हें बड़ा बना देंगे
घमंड करने की जरूरत नहीं है।❞

Ghamand Shayari in Hindi

❝घमंड नहीं मुझे खुद पर
बस कुछ रिश्तो ने खामोश रहना सिखा दिया।❞

❝अपने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना
नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा।❞

❝खुद के अंदर भी सबसे अलग एट्टीट्यूड रखना चाहिए
क्योंकि लोग ego में ज्यादा रहते हैं।❞

❝जिसके पास कुछ नहीं होता हैं,
उसको घमंड ज्यादा होता हैं।❞

❝कुछ लोग अपने घमंड की वजह से,
ना जाने कितने रिश्तों को खो देते हैं।❞

Ghamand Shayari in Hindi

❝ज्यादा घमंड इंसान को तब आता है,
जब उसे लगता है मैंने इतना बड़ा किया।❞

 ❝घमंडी लोगों की भी कहानी होती है,
कि उनका इगो दिखाना खानदानी होता है।❞

❝घमंड भले ही क्यों न हो खानदानी,
घमंड के चलते बर्बाद हो जाती है जिंदगानी।❞

 ❝सूरत का घमंड कभी मत सर चढ़ाना
उम्र ढलने की देर है सारा घमंड उतर जाएगा।❞

❝तोड़ना हीं है अगर तो घमण्ड तोड़ना
रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते हैं।❞

❝चीजें अक्सर छोटी लगती हैं
जब कोई दूर से या गुरूर से देखता हैं।❞

Ghamand Shayari in Hindi

3. ❝घमंड तो उस इंसान को भी नहीं होता
जब कोई अवॉर्ड जीतता है तो वो भी झुककर लेता है।❞

❝मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हूँ
बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए।❞

 ❝मुझसे किसी का दिल नहीं तोड़ा जाता
पर हाँ घमंड तोड़ने का हुनर है मुझमें।❞

 ❝चाय के शौकीन हो तो क्या
यूं बात-बात पे उबालना अच्छा तो नहीं।❞

❝भटके हुए फिरते हैं कई लफ्ज़ जो दिल में
दुनिया ने दिया वक़्त तो लिखेंगे किसी दिन।❞

❝लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा मैं
गिरकर फिर उठूँगा और चलता रहूँगा मैं।❞

❝कोई भी हमें पहचान नहीं पाया
कुछ अंधे थे कुछ अँधेरे में थे।❞

❝इज्जत कम हो जाये चाहे या शान कम हो जाये
मगर इंसान का घमंड कम नही होना चाहये।❞

❝वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नही करता।❞

❝मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा
एक दिन खुद ही अपनी नजरों में गिर जाएगा।❞

❝बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर।❞

❝घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है।❞

2. ❝घमंड में रहने से तुम्हारी शोहरत नहीं बढ़ेगी,
हम तो तुम्हारी ख़ुशी के लिए हर कदम पर तैयार हैं।❞

❝घमंड तुम्हें बदनाम कर देगा,
हम तो तुम्हारी ख़ुशी के लिए सब कुछ करेंगे।❞

 ❝घमंड से ज़्यादा तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा,
हम तो तुम्हारे सामने झुक जाते हैं।❞

Ghamand Shayari in Hindi

❝घमंड की आदत तुम्हारी नहीं जाएगी,
हम तो तुम्हारी ख़ुशी के लिए जीते हैं।❞

❝घमंड नहीं करते हम तुम्हारे सामने,
हम तो तुम्हारी ख़ुशी के लिए सब कुछ करेंगे।❞

❝तूने फैसले ही फासले बढ़ाने वाले किए थे,
वरना कोई नहीं था तुझसे ज्यादा करीब मेरे।❞

Long Ghamand Shayari in Hindi:

❝जब तक मेरी ताकत का अंत नहीं होता,
तब तक दुश्मन मुझसे जंग करते रहेंगे,
मैं अपने आप में ही मशहूर हूँ,
क्योंकि मेरी हर जीत उनकी हार होती है।❞

❝मेरी सोच की बुलंदियों से आसमान भी शर्मिंदा हो जाए,
मैं वो शख्स हूँ जो न तो धूल में मिलता है,
और न ही नदी में बह जाता है।❞

❝आज तक किसी के आगे न झुका हूँ,
और ना ही झुकना पसंद करता हूँ,
मैं झुकता बस उस रब के सामने पसंद करता हूँ।❞

❝ज़िन्दगी में दो लोगों से हमेशा दूर रहना,
एक बिजी और दूसरा घमंडी,
बिजी अपनी मर्ज़ी से बात करेगा,
घमंडी अपने मतलब से।❞

❝किस बात का इतना घमंड
किस बात का इतना गुरूर,
वक्त के हाथों बने सब शेर
वक्त ही करे सब चकनाचूर।❞

❝जब तक मेरी ताकत का अंत नहीं होता,
तब तक दुश्मन मुझसे जंग करते रहेंगे,
मैं अपने आप में ही मशहूर हूँ,
क्योंकि मेरी हर जीत उनकी हार होती है।❞

❝चेहरे पर हँसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरूर आ जाता हैं।❞

❝मेरे सारे कसूरों पर भारी,
मेरा एक कसूर है,
मैं उसे पसंद करता हूँ,
बस इसी बात का उसे गुरूर है।❞

❝वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमण्ड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी, बस आने जाने
वाले लगे रहेंगे।❞

❝कभी किसी चीज का घमण्ड आ जाए,
तो शमशान का एक चक्कर लगा आना,
तुम से बेहतरीन लोग वहाँ राख बने पड़े हैं।❞

❝सुन्दर दिल वाले से प्यार करना चाहिए
अक्सर खूबसूरत चेहरे के पीछे
घमंड छिपा होता है।❞

❝जो आपको झुकाने के लिए
किसी भी हद तक चले जाए
उनके आगे किसी क़ीमत पर मत झुकना
क्योंकि यह घमंड नहीं आत्मसम्मान की बात है।❞

❝घमंड था पानी को खुद पर
कि सब उसमे डूब जाते हैं,
एक तेल की बूँद ने तैर कर
सारा घमंड तोड़ दिया।❞

❝घमंड उस इंसान की कमजोरी होता है
जो खुद को बढ़ावा देने के लिए
दूसरों को नीचा दिखाता है।❞

Leave a comment