shayariqueen.com

Dhokebaaz Shayari

Kismat Shayari in Hindi : नमस्कार, Dhokebaaz Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Explore the finest selection of over 100+ Best Dhokebaaz Shayari in Hindi. You read Dhokebaaz shayari and you can download Dhokebaaz Shayari Status, Dhokebaaz Shayari Images for free and easily share them on Facebook, WhatsApp, Instagram, and other social media platforms.

Dhoka Shayari/QuotesIn this blog post, we embark on a poetic journey through the lens of Kismat Shayari, delving into the rich tapestry of words that articulate the profound connection between fate and human experience.

Best Dhokebaaz Shayari in Hindi:

Dhokebaaz Shayari in Hindi

❝मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा है
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है।❞

❝वो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।❞

❝दिल के ज़ख्म भरते-भरते कब वो
दिल ज़ख़्मी कर गए पता ही नहीं चला

❝तुमने प्यार ने ना सही पर, तुम्हारे धोखे ने
मुझे बहुत हिम्मत दी है।❞

Dhokebaaz Shayari in Hindi

 ❝दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को
धोखेबाजी का नाम दे दिया।❞

❝इंकार करते करते इक़रार कर बैठे
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।❞

❝ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज,
ताकि इसका नशा चढ़े,
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतरे।❞

❝मोहब्बत जिंदगी बदल देती है
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी।❞

इश्क कहता है मुझे एक बार करके देख,
तुझे मौत से न मिलवा दिया
तो मेरा नाम बदल देना।❞

Dhokebaaz Shayari 2 Line in Hindi:

❝इंकार करते करते इक़रार कर बैठे
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।❞

❝दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा मिलने
के बाद भी चाहते है हम उनको।❞

❝कोई नाम भी ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देती।❞

❝धोखा दे गया मुझे मेरा पसंदीदा शख्स,
जो लोग मेरे ना थे मुझे वही अच्छे लगे।❞

❝धोखा देने के हजार तरीके हो मगर सबसे घटिया,
मोहब्बत और हमदर्दी का दिखावा करना होता है।❞

❝कितना गरीब हूँ मैं उसने मुझे धोखा दिया,
और बदले में उसको कुछ नही दे पाया।❞

Dhokebaaz Shayari in Hindi

❝तेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी।❞

❝दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है।
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।❞

❝देखें तो देखे कहां तक,
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है।❞

❝धोखा तूने ऐसा दिया कि मेरी जिंदगी का
हर मकसद मुझसे छीन लिया।❞

❝दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है।
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।❞

❝देखें तो देखे कहाँ तक,
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है।❞

Dhokebaaz Shayari in Hindi

❝चाहत जिस्म फिर धोखा देखा
यहाँ मोहब्बत के नाम पर सिर्फ मौका देखा।❞

❝नकाब है सबके चेहरे पर,
लोग मुस्कुराके धोखा देते है।❞

❝मेरा इश्क तुम्हें धोखा ना लगे,
इसलिए तुम्हें छुआ तक नहीं।❞

❝गजब कमिनी थी यार वो,
खुद ही धोखा देकर खुद ही Sad Status लगाती थी।❞

❝मैं मतलबी नहीं हूँ जो साथ रहने वाले को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नही।❞

❝पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया।❞

❝चुप रहना ही बेहतर है जमाने के हिसाब से,
धोखा खा जाते है अक्सर ज्यादा बोलने वाले।❞

❝मेरी जिन्दगी में दोस्त हो या प्यार,
हंसी मज़ाक माफ़ है झूठ और धोखा नहीं।❞

❝तुम्हारे धोखे ने हालात बिगाड़ दी,
मैं अपने घर का सबसे हसमुख लड़का था।❞

❝मेरा इश्क तुम्हें धोखा ना लगे,
इसलिए तुम्हें छुआ तक नहीं।❞

❝सोचता हूँ धोखे से जहर दे दूँ,
सभी ख्वाहिशों को दावत पे बुला के।❞

❝तकलीफ़ ये नहीं कि किस्मत ने धोखा दिया हमको,
तकलीफ़ तो ये है कि मेरा ऐतबार तुमपे था किस्मत पे नहीं।❞

❝जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिए।❞

❝एक धोखे से हिल जाती है जमीन एतबार की साहिब,
जिंदगी तबाह करने के लिए भूकंप आए जरूरी नही।❞

❝इस दिल को कभी धोखा ना देना,
इस दिल की पहली और आखिरी मोहबबत सिर्फ तुम हो।❞

❝दिल धड़कने की वजह तुम हो,
साँसें चलने की वजह तुम हो।❞

Dhokebaaz Shayari in Hindi

❝दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए।❞

❝शतरंज की शौकीन नहीं थी इसलिए धोखा खा गई,
वो मोहरे चल रहा था मैं रिश्ते निभाती रह गई।❞

❝इश्क़ मुक्कमल होने ही वाला था,
कि कमबख्त नींद ने धोखा दे दिया।❞

❝धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है❞

❝तेरे प्यार ने ना सही,
पर तेरे धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है।❞

❝दूसरे शहर में कैसे इश्क़ करेगी वो,
जिसने अपने शहर के ही लडक़े से धोखा खाया हो।❞

❝नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती,
कभी धोखा नहीं देती।❞

❝जब दो टूटे दिल आपस मे मिलते है,
तो धोखे का कोई वजूद नहीं होता।❞

❝धोखे ऐसे ही नहीं मिलते,
लोगो का भला करना पड़ता हैं साहेब।❞

❝भरोसा कैसे करूं दोस्तों के एतबार पर,
अपने दोस्त धोखा देते हैं, जिंदगी की मार पर।❞

❝जिन्हे धोखा करने की आदत पड़ जाती है,
उसे हर शख्स धोखेबाज ही लगते हैं।❞

❝देने वाले कि हैसियत है जनाब,
कोई प्यार देता है कोई धोखा।❞

❝जो दिखाई देता वो ‌हमेशा सच नही होता
कहीं धोखे में आंखे है तो कही आंखों में धोखा है।❞

❝तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।❞

❝ए ज़िंदगी अब तू भी धोखा दे जा उन अपनो के जैसे
अब तेरे साथ भी मुझे रहना अच्छा नही लगता।❞

❝दुनिया धोखा देकर अक्लमंद हो गई,
और हम भरोसा करके गुनहगार हो गए।❞

❝आजकल इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
क्यूंकि दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग।❞

❝तुझसे अच्छे तो ये जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितना मैं बर्दाश्त कर सकूँ।❞

Dhokebaaz Shayari in Hindi

❝बस एक तुमको ही खो देना बाकी था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।❞

❝ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाए।❞

❝जब तुमसे मुझे धोखा मिला तो ये,
एहसास हुआ तुम कलाकार भी कमाल के हो।❞

❝मैंने दोस्ती पर विश्वास रखना छोड़ दिया है,
जब से दोस्तों ने बुरे समय में धोखा दिया है।❞

❝दोस्ती कर के भी हम अकेले हैं,
इस दुनिया में धोखेबाजों के मेले हैं।❞

❝दोस्त भी दुश्मनी करके कमाल करने लगे हैं,
धोखेबाजों की अब वो मिसाल बनने लगे हैं।❞

❝जान छिड़कने वाले दोस्तों को जब मिलता है मौका,
मतलब निकालने के लिए वो भी दे देते हैं धोखा।❞

❝अब तो दोस्त भी नहीं किसी एतबार के काबिल,
पक्की दोस्ती भी तोड़ देते हैं झूठे प्यार की खातिर।❞

❝मुझे लगा कि कोई दोस्त साथ नहीं छोड़ता है,
नहीं पता था कि दगा देने वाला वक्त पर मुंह मोड़ता है।❞

❝जाल-ए-अल्फ़ाज़ तुम्हारा मैं समझ ना पाया,
तुम मेरे चांद थे और मैं यकीनन एक सितारा।❞

❝अकेला रहना ही बेहतर है,
क्योंकि धोखेबाज बहुत हैं इस दुनिया में।❞

❝मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है,
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा
दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है।❞

❝तनहाई मुझे अच्छी लगती है,
महफिल में तो सब धोखेबाज है।❞

❝दिल किसी से तब ही लगाना
जब दिलो को परखना सिख लो

❝धोखेबाजों का चलन है साहब,
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है

Long Dhokebaaz Shayari in Hindi:

❝जमाने को अच्छा समझा लेकिन वो चालबाज निकला,
अपने को अपना समझा लेकिन वो धोखेबाज निकला।❞

 ❝उसकी यादें सदाबहार है,
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है,
पाकर भी करूंगा क्या,
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है।❞

❝लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है।❞

 ❝बस दिल लगी थी उसे हमसे मोहब्बत कब थी ,
महफ़िल ए गैर से उन को फुरसत कब थी,
हम थे मोहब्बत में लौट जाने के काबिल ,
उस के वादों में वो हकीकत कब थी।❞

❝धोखेबाज तो हज़ारों मिलेंगे ज़िन्दगी में,
इसका मतलब ये तो नही,
कि हम भरोसा करना छोड़ दे।❞

❝ये नहीं गम कि कसम अपनी भुलाई तुमने ,
गम तो ये है कि रकीबों सी निभाई तुमने,
कोई रजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते ,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने।❞

❝बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो…
ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो,
मेने तो वफ़ाई की लेकिन,उसके प्यार में शायद खोट था…
इसलिए तो किसी और के बाहों में खो गए वो…!!❞

❝अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए ,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए ,
खुशियों से जायदा हमारे पास गम हो गया ,
क्या पता यह वक़्त बुरा है या बुरे हम हो गए..!!❞

❝उसने तोडा वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात से था,
उसको दुःख न जाने मेरी किस बात से था,
सिर्फ ताल्लुक़ रहा, लोगों की तरह वो भी जो
अच्छी तरह वाकिफ मेरी हर बात से था..!!❞

❝हर लम्हा साँसे बुड्ढी हो रही है,
जिंदगी मौत के साये में है फिर जिद्दी हो रही है,
बेवफा को बेखबर रखना मेरी मौत की खबर से,
ज़माने के लिए आंसू है वो अंदर हंस रही है..!!❞

❝हर रोज एक खाब टूट जाने दे ,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे ,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है ,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे।❞

❝उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर होता है ।❞

❝धोखा दिया था जब तूने मुझे,
जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं,
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था।❞

❝एक मैं ही अकेला था,
बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।❞

❝इस तरह मेरे मन को भाए हुए हो
छवि बनके दिल में समाए हुए हो,
बन्द करता हूँ मैं जब भी पलकें
ऐसा लगता है कि तुम आए हुए हो।❞

❝मोहब्बत की आड़ में हमने
अपने ईमान से धोखा कर दिया,
उस शाम उसके लिए चाय की जगह
कॉफी से समझौता कर लिया।❞

❝दिल तो रोज़ कहता है
मुझे कोई सहारा चाहिए,
फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों
तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए।❞

❝नजर ने नजर से बात कर ली
रहे दोनों खामोश और बात कर ली।
वही धोखा खाया मेरी सादगी ने जहाँ
मैंने हँस कर तुम से बात कर ली।❞

❝जाने वाले तो चले ही जायेंगे,
आपकी मोहब्बत चाहे कितनी सच्ची हो,
और धोखेबाज हमेशा धोखा ही देगा,
भले उसकी नियत कितनी भी अच्छी हो।❞

❝तुम धोखा करो तब भी धोखेबाज नहीं,
हम वफा करें तो भी गुनहगार है,
ये खता तेरी नहीं मेरी जान,
ये तो वक़्त-वक्त की मार है।❞

Leave a comment