shayariqueen.com

Sorry Shayari | सॉरी शायरी

Sorry Shayari in Hindi : नमस्कार, Sorry Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Sorry Shayari in Hindi : गलतियों को सही करने का पहला कदम यही है कि हम उन्हें मान लें और माफ़ी मांगें। यहां हम लाएं हैं कुछ Sorry Shayari, जो हमें माफ़ी मांगने और देने की महत्त्वता बता रहे हैं।

गलतियाँ जितनी आसानी से हो जाती हैं, उतनी ही मुश्किल से हमें माफ़ी माँग लेने की साहस मिलती है। इसी भूल को रंगीनी देने की कला है Sorry Shayari, जो हमें गलतियों की चिंगारी से गुजरते हुए एक नए रंग में रंगने का संदेश देती है।

इस पोस्ट में हम देखेंगे ” Sorry Shayari in Hindi” की दुनिया, जो अपनी सुंदर कविताओं के माध्यम से अपनी गलतियों को माफ़ करने का एक नया तरीका प्रस्तुत करती है और उसी के साथ देखेंगे, Sorry Shayari Images, Sorry Shayari Status एवं Sorry Shayari से सम्बन्धित बहुत साडी शायरियाँ। आइए मिलकर इस रंगीन यात्रा में शामिल हों, जहां हम अपने दिल की बातें शब्दों की छाया में कहेंगे और साथी की माफ़ी को प्राप्त करेंगे।
इन्हें आप पढ़िए और अगर आप उन्हें अपने साथी के साथ साझा करना चाहते हैं, तो बिलकुल करें।

In this post we will see the world of “Sorry Shayari in Hindi”, which presents a new way to forgive your mistakes through its beautiful poems and along with that, we will see Sorry Shayari Images, Sorry Shayari Status and raed many shayari related to Sorry Shayari.

Best Sorry Shayari in Hindi:

sorry shayari
sorry shayari
sorry shayari

अगर मेरे दिल को सुकून मिल गया,
तो समझना मैंने तुम्हें माफ कर दिया।

कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।

कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी मन हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो

हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।

❝निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी..!!❞

❝नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल से हो हम पे मरते।❞

❝तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।❞

❝धड़कन बनके जो दिल में समा गए है,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते है।❞

❝आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी माँगुंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।❞

❝यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।❞

❝रूठोगी तो मना लूँगा
तुमको अपना बना लूँगा
तुमसे दूर गए तो टूट जायेंगे
तुम्हारे पास आकर सारी खुशियां पा लेंगे..!!❞

❝वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं।❞

❝आप मुस्कुराते हुए ही अच्छे लगते हो,
आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराया करो,
मज़ा आता है हमे आपको सताने में,
मगर आप रूठकर मान जाया करो।

❝माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।

❝बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से..!!

❝दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है।

❝माना भूल हो गई हैं हमसे
पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम,
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें
हम दोबारा ना करेंगे ये खता, हैं कसम।

❝तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाउँगा
तुम्हें उदास करके कहाँ जाऊंगा
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा!!

❝दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद कि मैं जाऊँ उनको मनाने
मुजको ये वहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़।

❝धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।

❝दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

❝सच्चे दिल से सॉरी कहने वालों को माफ कर देना,
क्योंकि आजकल कोई किसी की परवाह नहीं करता !!

❝पास हो दिल के लेकिन जुदा सी लगती हो,
शायद हो गई कोई भूल ,इसलिए ख़फा सी लगती हो !!

❝जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं !!

❝किसी के दिल को चोट पहुंचा कर,
माफ़ी मांगना बहुत ही आसान है,
पर खुद चोट खाकर किसी को,
माफ़ करना बहुत ही मुश्किल है।

❝तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।

❝निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

❝दिल उदास हैं तेरे चले जाने से
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम
तू बस एक बार सजा तो सुना जा।

❝उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनिया से
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे
हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं।

❝चाँद तो हमसे दूर हैं
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे।

❝खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह भी बता दो
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो।

❝शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए
क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी।

❝इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना।

❝कुछ बातें जो हम दोनों के बीच हुई
उन में कुछ भला बुरा हुआ हो तो माफ़ करना
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।

❝कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हुई,
उन में कुछ भला बुरा हुआ हो तो माफ़ करना।

❝रिश्तों में दूरियाँ तो आती-जाती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

❝ना रखो नाराजगी दिल में,
दिल को साफ कर दो,
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,
बेहतर है उन्हें माफ कर दो।

❝रिश्तों में दूरियाँ तो आती-जाती रहती है,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

❝तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

❝दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

❝सदियों से जागी आँखो को, एक बार सुलाने आ जाओ,
माना की तुमको प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाओ
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गये, हम बैठे अब तक सोच रहे
क्या भुल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।

❝हवा होकर मुझसे यह तो बात कर,
इस कदर मेरे प्यार का इंतिहान ना लीजिए,
अगर हो गई हो हमसे कोई खता,
याद ना करके हमें सजा तो न दीजिए।

❝हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पर हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

❝तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।

❝सॉरी बोल दिए वहाँ भी जहाँ हम गलत न थे
क्योंकि मुझे रिश्ते निभाने की ललक थी।

❝हो सके तो लौट आना किसी बहाने से
कोई बहुत उदास है तेरे जाने से !!

❝मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाया
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की !!

❝तुम हमसे नाराज क्या हो गये जो हमसे बात नहीं करते,
Sorry तो मैं कह चुका हूँ, इसकी थोड़ी सी तो फिक्र करते !!

❝तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।

❝सॉरी अगर दिल दुखाया हो,
तुम्हारा साथ पाकर दिल जताया हो,
तुम्हारे दिल में बसते हैं हम,
जो अनजाने में खुद को चोट पहुँचाया हो।

❝इस कदर मेरे प्यार का इम्तहान न लीजिये,
खफा हो क्यों मुझसे ये बता तो दीजिये,
माफ़ कर दो अगर हो गई हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमे सजा तो न दीजिये।

❝क्या आप भी बात बात पर रूठ जाते हो,
क्या आप भी कांच की तरह टूट जाते हो,
तेरी गलती पर भी मांगी है माफी मैंने,
क्यूं तन्हा करके हमें लूट रही हो।

❝माफ कर दो में जब तक ज़िंदा रहूंगा
उन बातों के लिए , में शर्मिदा रहूंगा…!!

❝अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।

❝यूँ न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

❝कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बीच हुई,
उन में कुछ भला बुरा हुआ हो तो माफ़ करना।

Leave a comment