shayariqueen.com

Dhoka Shayari | धोखा शायरी

Dhoka Shayari in Hindi :: नमस्कार, Success Shayari, shayariqueen.com में आपका स्वागत है !

Dhoka Shayari in Hindi -: दोस्तों आजकल धोका देना एक आम बात हो गयी है।ऐसे में आपने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी धोका जरुर खाया होगा यदि आप भी धोका शायरी ढूंढ़ रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं।

इस दुनिया में प्यार का एहसास बेहद खास होता है, लेकिन हर किसी के नसीब में पूरा प्यार नहीं लिखा होता है। प्यार में मिला धोखा और उसका दर्द इंसान कभी नहीं भूलता। कहते हैं कि प्यार इतनी खुशियां नहीं देता, जितनी तकलीफ एक टूटा हुआ दिल देता है।

यदि आप उस धोखेबाज के लिए शायरी ढूंढ़ रहे हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको Dhoka Shayari, Dhoka Shayari Images, Dhoka Status in Hindi, Pyar Me Dhoka Shayari पढने को मिलेंगे, जिन्हें आप कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Dhoka Shayari/Quotes: If you are looking for Shayari for that cheater then you have come to the right post, here you will get to read Dhoka Shayari, Dhoka Shayari Images, Dhoka Status in Hindi, Pyar Me Dhoka Shayari, which you can copy and share with your friends and on social media.

Best Dhoka Shayari in Hindi:

Dhoka Shayari in Hindi
Dhoka Shayari in Hindi
Dhoka Shayari in Hindi

❝सुना था हमारे दर्द का एहसास अपनों को होता है
पर अपने ही दर्द दे तो एहसास कौन करे।❞

❝उनकी नजर में फर्क आज भी नही,
पहले मुड़ कर देखते थे अब देख कर मुड़ जाते है।❞

❝ना चाँद अपना था और ना तू अपना था
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।❞

❝चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है
कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया।❞

❝वही किस्सा वही तेरी बेरुखी और वही तुम
एक ही एहसास हम कितनी बार लिखें।❞

❝उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने क्या,
सच्ची मोहबत तो मेरी थी उसकी तो नही थी।❞

❝हम भी अक्सर फूलों की तरह तनहा रह जाते है,
कभी खुद टूट जाते हैं,कभी लोग तोड़ जाते है।❞

❝दर्द सह कर भी मुस्कराते हैं
हम अपने ज़ख्म खुद जलाते हैं।❞

Dhoka Shayari in Hindi:

❝मैं छोड़ तो दूँ लिखना,
मगर किसी की साँसे चलती है मेरे लफ़्हज़ों से।❞

❝वो हमें बेहाल देखर हमारा हाल ना पूछ सके
और हम उन्हें खुशहाल देखकर अपना हाल ना बता सके।❞

❝खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे।❞

❝तुम्हारे धोखे को भी एक वक़्त हो चला है,
चलो अब हम भी इश्क़ से उबर आते है।❞

❝खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है

❝शायद देने के लिए कुछ नहीं था
उनके पास तो धोखा ही दे दिया।❞

❝वो दर्द भरी राते, जब भी याद आती हैं,
तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं।❞

Dhoka Shayari in Hindi

❝तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले तो,
मैंने ही खुद को धोखा दिया।❞

Dhoka Shayari in Hindi:

❝मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है।❞

❝मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया।❞

❝खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई।❞

❝मुद्दत हुई वो रुलाने नही आए
इन जलती हुई आँखों को बुझाने नही आए
कहते थे साथ जियेंगे साथ मरेंगे
हम रूठे थे एक रोज़ आज तक वो मनाने नही आए..!!❞

❝रोग अगर इश्क़ का होगा
तो बर्बाद कर देगा,
और अगर किताबों का होगा
तो आबाद कर देगा।❞

❝अरे साहब,
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है,
कि हम धोका देने वालों मे नहीं,
धोका खाने वालों मे आते है।❞

❝एक बात हमेशा याद रखना,
किसी के साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।❞

❝ना है कोई शिक़ायत उससे,
ना अब उस पर भरोसा है,
ये सिखाया है उसने,
कि प्यार एक धोखा है।❞

Dhoka Shayari in Hindi:

❝जब से प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नही थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है।❞

❝उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया,
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहलाके देख लिया।❞

Dhoka Shayari in Hindi

❝हर रोज एक ख़्वाब टूट जाने दे,
हर रोज ऐसे ही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर टूट जाने दे।❞

❝धोखा तो मिलना ही था मुझे इस शहर में,
इश्क जो मैने एक बेवफा से किया था।❞

❝धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नही मिल सकती।❞

❝क्या सोचा था, क्या हो गया,
ये कैसा दर्द मुझे मिल गया,
जिस पर था खुद से ज्यादा यकीन,
वो यार मेरा बेवफा हो गया।❞

❝कभी फुर्सत मिले तो, इतना जरूर बताना,
वो कौनसी मोहब्बत थी, जो हम तुम्हें ना दे सके।❞

Dhoka Shayari in Hindi

❝कितने दिन गुजर गए और तुमने याद तक ना किया
मुझे नहीं पता था कि इश्क में छुट्टिया भी होती है।❞

❝भूल जाना तो ज़माने की फिदरत है
पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की।❞

❝घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं
इश्क एक इबादत है, कारोबार नहीं।❞

❝कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे यारों
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म।❞

❝जिसको याद करके आज हम रो रहे है,
वो किसी और को खुश रखने में व्यस्त है।❞

Dhoka Shayari in Hindi:

❝जिन जख्मों से खून नही निकलता है,
समझ लेना वो जख्म,
किसी अपने ने ही दिया है।❞

❝अपने ही होते है,
जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर,
दिल किस बात पर दुखता है।❞

❝हम तो हमेशा से ही अकेले थे,
तुमने छोड़कर कोई कमाल नही किया।❞

❝याद करोगे एक दिन मुझे यह सोचकर,
कि क्यों नही कदर की मैंने उसके प्यार की।❞

❝माना कि मौसम भी बदलते है,
लेकिन धीरें धीरें,
तेरे बदलने की रफ्तार से तो,
हवायें भी हैरान है।❞

❝कुछ रिश्तें किराये के जैसे होते है,
कितना भी सजा लो,
कभी अपने नही होते है।❞

❝दुश्मनों में और अपनों में,
एक ही फर्क होता है,
दुश्मन सामने से वार करता है,
और अपने पीठ पीछे से।❞

❝कुछ तो खोया है,
उसने भी मेरी तरह,
मैंने चाहत गवाई तो,
उसने बेहद चाहने वाला।❞

❝अब शिकायत तुझसे नही,
खुद से है माना कि
सारे झूठ तेरे थे लेकिन
उन पर यकीन तो मेरा था।❞

❝अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते है,
बचकर रहना दोस्तों यहाँ,
धोखेबाज साथ चलने की बात करते है।❞

❝मुझे खामोश देखकर,
इतना क्यों हैरान होते हो ऐ दोस्तों
कुछ नही हुआ है बस,
भरोसा करके धोखा खाया है।❞

❝मतलब निकल जाने के बाद,
सौगात में जो मिल जाता है,
उसे ‘धोखा’ कहते हैं।❞

Dhoka Shayari in Hindi

❝लोग ‘धोखा’ हमेशा गलत इंसान से खाते है,
और बदला अच्छे इंसानों से लेते है!❞

❝’धोखा’ कोई एक देता है,
और ‘नफरत’ सबसे हो जाती है।❞

❝दीवानगी का सितम तो देखो,
कि ‘धोखा’ मिलने के बाद भी
चाहते है हम उनको।❞

❝हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर ‘धोखेबाज’ से हम बाजी हार जाते हैं।❞

❝मेरे साथ ‘धोखा’ तो उन लोगों ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा
सबसे ज्यादा किया।❞

❝मैंने दो तरह के लोगों से ‘धोखा’ खाया है
एक जो मेरे अपने थे और दुसरे वो
जो मेरे बहुत अपने थे।❞

❝कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि,
उनको गुरूर आ गया फिर वही शिकायते,
शर्तें और पाबंदी मोहब्बत करते हो या एहसान।❞

❝कभी आँसू तो कभी खुशी देखी
हमने अक्सर मजबूरी और बेबसी देखी
उनकी नाराजगी को हम क्या समझे,
हमने खुद की तकदीर की बेबसी देखी।❞

❝हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते है,
वरना जिस पर आँसुओं का असर ना हुआ
उस पर अल्फाज़ क्या असर करेंगे।❞

❝हम ग़मों को छिपाने का कारोबार करते है
कसूर बस इतना ही है हम ग़म देने वाले
से ही बेशुमार प्यार करते है।❞

Dhoka Shayari in Hindi

Dhoka Shayari in Hindi:

❝आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते हैं,
जिन पर आप आँखे बंद करके विश्वास करते हैं।❞

❝’धोखा’ देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।❞

❝कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी
रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं।❞

❝जानता था कि वो ‘धोखा’ देगी
एक दिन, पर चुप रहा
क्योंकि उसके ‘धोखे’ में जी सकता हूँ,
पर उसके बिना नहीं।❞

❝उसे ऐसा तराशा की हीरा बना दिया,
अब वो ही कहते है मुझे खरीद सके
ऐसी तेरी औकात नहीं।❞

❝इन्सान अपनी मर्जी से खामोश नहीं होता
किसी ने बहुत सताया हुआ होता है।❞

❝जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया ना होने दिया
बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया।❞

❝सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है
और ना ही कोई समझता है
इसिलए सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है।❞

Leave a comment