❝अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।❞
❝काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।❞
❝जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं।❞
❝उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे।❞
❝आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही वक्त है कुछ करने का,
मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है।❞
❝यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखों को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।❞
❝बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।❞
❝जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है,
उसी ने सक्सेस को दिल से लगाये रखा है.!!❞
❝कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नहीं मैं समुद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।❞